नयी दिल्ली: गुजरात में एकीकृत बाल विकास योजना के कामकाज पर कैग की फटकार को लेकर कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी के विकास माडल पर सवाल खड़ा किया. कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘मोदी माडल का पर्दाफास. कैग ने कहा, गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषित. […]
नयी दिल्ली: गुजरात में एकीकृत बाल विकास योजना के कामकाज पर कैग की फटकार को लेकर कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी के विकास माडल पर सवाल खड़ा किया. कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘मोदी माडल का पर्दाफास. कैग ने कहा, गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषित. अहमदाबाद शहर, सत्ता का सबसे नजदीकी स्थान सबसे ज्यादा प्रभावित.’’
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब कल गुजरात विधानसभा में पेश कैग की रिपोर्ट में गुजरात में एकीकृत बाल विकास योजना :आईसीडीएस: के कामकाज पर फटकार लगायी गयी है और कहा गया है कि राज्य में हर तिसरा बच्चा अंडरवेट है कम वजन का है. :
गुजरात ने यह भी दावा किया है कि ये आंकड़े चौंकाने वाले लगते हैं क्योंकि वर्ष 2010 में केंद्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के वृद्धि के नये मानक क्रियान्वित किया था जो कि तीन वर्गीकरण क्षेत्रों पर आधारित था.बयान में कहा गया है, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन के तीन क्षेत्रों पर आधारित नये वृद्धि मानक क्रियान्वित किये जाने के बाद गंभीर रुप से कम वजन के बच्चों में 4.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. गुजरात ने एक वर्ष में नये वृद्धि मानक पूर्ण रुप से क्रियान्वित किये इसलिए यह बढ़ोतरी दर्ज की गई.’’ गुजरात सरकार ने दावा किया कि इससे कुपोषित बच्चों के मुद्दे के समाधान में मदद मिली जिससे वे अल्पोषण के दायरे से बाहर निकाल पाये.अधिकारियों ने कहा, ‘‘जून 2013 में अत्यधिक कम वजन के बच्चों की संख्या गिरकर 1.61 प्रतिशत रह गई थी.’’