कानपुर :यूपी सरकार ने एक बार फिर कानपुर में नरेंद्र मोदी को रैली करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. जिला प्रशासन ने फूलबाग मैदान देने से ये कहते हुए इंकार किया कि इससे कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि मोदी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. बीजेपी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि ऐसा करना लोकतंत्र के खिलाफ है.
कानपुर में मोदी की रैली 15 अक्टूबर को होने वाली थी लेकिन दशहरा और बकरीद का हवाला देकर उसे 19 तक बढ़ा दिया गया था. बता दें कि यूपी में मोदी की कई रैलियां प्रस्तावित हैं. यूपी सरकार के इस फैसले के बाद सपा-बीजेपी में घमासान बढ़ने के आसार हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में पदाधिकारियों को रैली के लिए फूलबाग के अलावा कोई अन्य उपयुक्त स्थान के चयन करने का निर्देश दिया है.