हैदराबाद : अपनी कंपनियों में कथित निवेश के मामले में मुख्य आरोपी वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी आज यहां एक विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए. आंध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी और धर्मना प्रसाद राव भी अदालत में पेश हुए. ये दोनों भी इस मामले में आरोपी हैं.
जगन मोहन रेड्डी 24 सितंबर को जमानत पर रिहा होने के बाद पहली बार अदालत में पेश हुये. अदालत ने 23 सितंबर को उनकी सशर्त जमानत मंजूर की थी और निर्देश दिया था कि उन्हें मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होते रहना होगा.
यह मामला जगनमोहन रेड्डी के फर्म में विभिन्न कंपनियों के निवेश का है. जगन के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2004 से लेकर 2009 के बीच किए गए थे. कंपनियों द्वारा किए गए इन निवेश का उद्देश्य कई तरह का लाभ प्राप्त करना था. वहीं, तेलंगाना समर्थन वकीलों के एक समूह ने जगन के खिलाफ नामपल्ले अदालत परिसर के बाहर प्रदर्शन किया था.