23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टीफंस विवाद : प्रिंसिपल वालसन थंपू बोले अगर मेरे कारण संस्थान की गरिमा को क्षति पहुंची है तो दे दूंगा इस्तीफा

नयी दिल्ली: शोध की छात्रा के यौन उत्पीडन मामले को लेकर विवादों में घिरे सेंट स्टीफंस के प्रिंसिपल वालसन थंपू ने आज कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि संस्थान के लिए वह शर्मिंदगी का कारण बने तो इस्तीफा दे देंगे. शिकायत वापस लेने के लिए पीड़िता पर कथित तौर पर दबाव बनाने को […]

नयी दिल्ली: शोध की छात्रा के यौन उत्पीडन मामले को लेकर विवादों में घिरे सेंट स्टीफंस के प्रिंसिपल वालसन थंपू ने आज कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि संस्थान के लिए वह शर्मिंदगी का कारण बने तो इस्तीफा दे देंगे. शिकायत वापस लेने के लिए पीड़िता पर कथित तौर पर दबाव बनाने को लेकर थंपू से इस्तीफे की मांग की जा रही है और उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पर उनको पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने न्यायेतर दबाव की आलोचना की.
थम्पू ने कहा, अगर मैं संस्थान के लिए शर्मिंदगी का कारण हूं और यह बात साबित होती है तो उसी वक्त मैं इस्तीफा दे दूंगा. वर्ष 2008 में कॉलेज का प्रिंसिपल बनने के बाद से ही वह विवादों में हैं. इस मुद्दे पर काफी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनों के बारे में थम्पू ने कहा, मैं खुलकर बोलना चाहता हूं. इस मुद्दे पर न्यायेतर दबाव बनाने की क्या जरुरत है? परिसर की शांति को भंग करने के लिए दूसरे अन्य संगठनों को लाने की क्या जरुरत है.? उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस की ईमानदारी पर मुझे पूरा भरोसा है लेकिन मुझे लगता है कि शिकायतकर्ता और उसके साथ काम कर रही ताकतों को विश्वास नहीं है.
शोध की छात्रा ने आरोप लगाए कि कॉलेज के एक प्रोफेसर ने उसके साथ छेडछाड की और थम्पू ने उस प्रोफेसर को बचाने का प्रयास किया. पीडिता ने पिछले हफ्ते पुलिस से संपर्क कर चार रिकॉर्डिंग सौंपे जिसमें दावा किया कि प्रिंसिपल के साथ मुलाकात के दौरान ये रिकॉर्डिंग की गई जिन्होंने उसे शिकायत वापस लेने का कथित तौर पर दबाव बनाया. मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए थम्पू ने कल दावा किया कि कॉलेज के कुछ तत्व पीडिता का इस्तेमाल उनके खिलाफ कर रहे हैं.
बहरहाल उन्होंने उन कुछ लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा था कि शिकायतकर्ता द्वारा सार्वजनिक किए गए कथित रिकॉर्डिंग में शरारतपूर्ण संपादन किया गया है और फोरेंसिक जांच से ही शंकाओं का निवारण होगा. थम्पू के इस्तीफे के अलावा प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पीडिता के शोध पर्यवेक्षक को तुरंत बदला जाए ताकि मामले की जांच होने तक उसकी पीएचडी में कोई बाधा नहीं आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें