नयी दिल्ली : चारा घोटाला में लालू को दोषी करार दिये जाने के बाद से भाजपा की चिंता बढ़ गयी है. एक ओर तो भाजपा इस फैसले को सही ठहरा रही है लेकिन दूसरी ओर उसे बिहार की राजनीति में अब खतरा नजर आने लगा है. लालू के जेल जाने के बाद भाजपा को चिंता सताने लगी है कि बिहार में अब कहीं नीतीश कुमार मजबूत न हो जाएं. अगर नीतीश मजबूत होते हैं तो भाजपा को इससे काफी नुकसान हो सकता है.
सूत्रों का कहना है कि अगर भाजपा-जेडीयू गठबंधन बरकरार होता तो भाजपा को लालू के जेल जाने से ज्यादा खुशी होती. बीजेपी अब यह चाहती है कि जिस तरह से लालू जेल गये हैं उसी तरह से नीतीश कुमार को भी जेल हो जाए. बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी का कहना है कि बीजेपी को उम्मीद है कि नीतीश कुमार मामले में भी जल्द ही सीबीआई अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.