21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात और सी-17 विमान शामिल करने पर विचारः ब्राउन

नयी दिल्ली: भारतीय वायु सेना अपने बेड़े में सात और सी-17 भारी विमानों को शामिल करने के बारे में विचार कर रही है जिनमें तोप और टैंकों को चीन एवं पाकिस्तान की सीमाओं के करीब तक ले जाने की क्षमता है.वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा, ‘‘जहां तक परिवहन बेड़े की […]

नयी दिल्ली: भारतीय वायु सेना अपने बेड़े में सात और सी-17 भारी विमानों को शामिल करने के बारे में विचार कर रही है जिनमें तोप और टैंकों को चीन एवं पाकिस्तान की सीमाओं के करीब तक ले जाने की क्षमता है.वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा, ‘‘जहां तक परिवहन बेड़े की बात है तो हम निकट भविष्य में छह अतिरिक्त सी-130जे तथा सात सी-17 विमानों को शामिल करने पर विचार कर रहे हैं.’’

रक्षा मंत्राल की सैनिक समाचार पत्रिका को दिये इंटरव्यू में वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और रुस के बीच संयुक्त उपक्रम के तहत 45 मध्यम परिवहन विमानों को भी खरीदने की योजना विचाराधीन है.’’ भारत अमेरिकी वायु सेना को 20,000 करोड़ रुपये की लागत में 10 सी-17 विमानों का ऑर्डर पहले ही दे चुका है और तीन ऐसे विमानों को यहां हिंडन वायुसेना केंद्र स्थित बेड़े में शामिल किया जा चुका है. सी-17 विमान में लद्दाख सेक्टर में स्थित दौलत बेग ओल्डी जैसे छोटे एयरफील्ड में उतरने की तथा 150 लड़ाकू जवानों को एक बार में 4,200 किलोमीटर तक ले जाने की क्षमता होती है.इस बीच वायु सेना प्रमुख ने कहा कि तीनों सेनाएं साइबर क्षेत्र के खतरों से निपटने के लिए एक अलग कमान बनाने की दिशा में काम कर रहीं है जिसे जल्दी मंजूरी के लिए सुरक्षा पर कैबिनेट की समिति को भेजा जाएगा.

एयर चीफ मार्शल ब्राउन ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय की मंजूरी के बाद साइबर कमान के लिए अंतरिम ढांचा तैयार किया जाएगा और सीसीएस की अनुमति के बाद ही पूरी तरह यह ढांचा आकार लेगा.’’ वायु सेना प्रमुख ने कहा कि प्रस्तावित साइबर कमान इस क्षेत्र में सुरक्षा के अन्य मौजूदा राष्ट्रीय ढांचों से पूरी तरह जुड़ा होगा. ब्राउन ने कहा कि आधुनिक उपकरणों और प्लेटफार्म को शामिल करने के साथ वायुसेना अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें