देहरादून: गत जून में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद से बंद पड़ी केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा औपचारिक रुप से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही पांच अक्टूबर से शुरु हो जायेगी.एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, आज यहां राज्य सचिवालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई मंदिर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. हाल ही में गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरु कर चुकी सरकार केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा भी जल्दी प्रारंभ करने के प्रयास में थी.
बैठक में यह भी तय किया गया कि श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य परीक्षण का शुल्क माफ किये जाने के निर्देश दिये हैं. यात्रा शुरु किये जाने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं.