नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की दो अक्टूबरको बैठक होगी जिसमें दागी सांसदों पर विवादस्पद अध्यादेश पर विचार किये जाने की संभावना है. इस अध्यादेश को राहुल गांधी द्वारा नकारे जाने के बाद इसके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
सरकार के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक दो अक्टूबर को बुलायी गई है जिसमें उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में दागी सांसदों को सुरक्षा प्रदान करने से जुड़े अध्यादेश पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रुख ने कांग्रेस को अध्यादेश पर फिर से विचार करने के लिए बाध्य किया है. राहुल ने इस अध्यादेश को बकवास बताया और कहा कि इसे फाड़ कर फेंक देना चाहिए.