नयी दिल्ली : शादी-ब्याह या किसी अन्य आयोजन पर यदि बिजली गुल हो जाए तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. जेनसेटमार्ट डाट काम ने लोगों को किराए पर जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने की पेशकश की है. आज यहां जेनसेटमार्ट डाट काम लांच करते हुए कंपनी के परिचालन प्रमुख अभिषेक तिवारी ने कहा कि इस वेबसाइट की शुरूआत, बिजली की समस्या के समाधान के लिए की गई है जिसमें लोग तकनीकी सहयोग, रेटिंग कार्ड, खरीद-फरोख्त, मैकेनिक की सेवा जैसी सुविधाएं ले सकते हैं.
यह वेबसाइट उन उद्यमियों के लिए उपयोगी बतायी गयी है जो जेनरेटर पर अधिक निर्भर हैं. कई ऐसे औद्योगिक क्षेत्र हैं जहां काम के समय अक्सर बिजली गुल रहती है और ऐसे में उद्यमियों को जेनरेटर पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्हें यह पोर्टल काफी मदद करेगा.