रांची : चारा घोटाले में आज सजा सुनाने के पहले लालू और जगन्नाथ मिश्रा के चेहरे उतरे हुए थे. दोनों इतने घबराये हुए थे कि कोर्ट में ही दोनों हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.भारी सुरक्षा के बीच आज लालू को सीबीआई कोर्ट में लाया गया. लालू सहित सभी 45 आरोपियों को भी भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया. इस अहम फैसले के पहले सभी के चेहरे उतरे हुए थे. जज जब 475 पेज का फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट रूम में दोनों चालीसा पाठ करने लगे.
गौरतलब हो कि लालू सहित सभी 45 आरोपियों को आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. हालांकि लालू की सजा पर फैसला 3 अक्टूबर को होगा. लेकिन तब-तक के लिए लालू को हिरासत में ले लिया गया है.