वाराणसी: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर ने आज यहां कहा कि कांग्रेसनीत संप्रग सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और भ्रष्टाचार रुपी रावण को मिटाने के लिए ही नरेन्द्र मोदी को कमान सौंपी गयी है, जो अब राम की भूमिका में हैं. एक संगोष्ठी में भाग लेने […]
वाराणसी: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर ने आज यहां कहा कि कांग्रेसनीत संप्रग सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और भ्रष्टाचार रुपी रावण को मिटाने के लिए ही नरेन्द्र मोदी को कमान सौंपी गयी है, जो अब राम की भूमिका में हैं.
एक संगोष्ठी में भाग लेने के आये ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार में जहां नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही है वहीं देश में बयार. यह कहने में संकोच नहीं है कि देश से भ्रष्टाचार मिटाने में मोदी कामयाब होंगे. अब गेंद जनता के पाले में है. चयन उसे करना है कि वह भ्रष्टाचार रुपी रावण का साथ देना चाहती है या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे राम रुपी मोदी का.
उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि लालकृष्ण आडवाणी बड़े नेता हैं. उनका गुस्सा होना लाजिमी है. इसके बावजूद उनका आशीर्वाद नरेन्द्र मोदी के साथ है. खारिज करने के अधिकार (राइट टू रिजेक्ट) के सवाल पर उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला सही है, लेकिन इस बाबत आये फैसले का अध्ययन करना होगा. वैसे भी लोकतंत्र में खराब छवि वालों को जनता नकार देती है. घोटालों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी या दल पूरी तरह सही नहीं होता. घोटालों के चलते ही देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई है.