नयी दिल्ली : ललित मोदी द्वारा यह दावा किये जाने के बाद कि उनकी लंदन के एक रेस्तरां में प्रियंका गांधी और उनके पति राबर्ट वाड्रा से अचानक मुलाकात हुई थी, कांग्रेस ने आज पलटवार करते हुए कहा कि यह झूठ के साथ छोटा मोदी बडा मोदी (नरेन्द्र मोदी) को मदद करने का मामला है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात पर जोर दिया कि न तो प्रियंका गांधी ने और न ही उनके पति ने पूर्व आईपीएल प्रमुख के साथ सामाजिक रूप से कभी मुलाकात की और रेस्टोरेंट में अचानक किसी से मिल जाना, कोई अपराध नहीं है.
उन्होंने कहा कि वास्तविक मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए ललित मोदी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. मुख्य विपक्षी दल ने ललित मोदी को मदद पहुंचाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को दोहराया. कांग्रेस नेता ने कहा, मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि न तो प्रियंका गांधी और न ही उनके पति रावर्ट वाड्रा ने कभी ललित मोदी से सामाजिक रूप से मुलाकात की. अगर आप रेस्तरां में किसी को देखते हैं तो यह अपराध नहीं है. झूठ के साथ छोटा मोदी बडा मोदी को मदद कर रहा है. ललित मोदी ने कल रात ट्वीट किया कि लंदन में गांधी परिवार से मिलने पर खुशी हुई. मैं प्रियंका और रावर्ट वाड्रा से अलग अलग मिला था.