यवतमाल : एक अजीब सी घटना में एक शराबी ने नशे की हालत में खुद को आग लगा लगाने के बाद तीन लड़कियों को गले लगाया और फिर कुएं में कूद गया. पुलिस ने बताया कि वरहा गांव के एक बदमाश शराबी नाना वागरहांदे (40) ने कल शाम नशे की हालत में खुद को आग लगा ली. आग लगाने के बाद वह भागता हुआ सड़क पर आया और तीन लड़कियों सुमाक्षी किनाके (14), श्रद्धा गोर (14) और गायत्री चुकाबोतलवार (10) को गले लगा लिया. उसकी इस हरकत से तीनों लड़कियां भी झुलस गईं.
उसके बाद वह आग बुझाने के लिए पास के एक कुएं में कूद गया. कुएं से निकालकर उसे पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसको यवतमाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वह 80 प्रतिशत तक जल चुका है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों लड़कियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों 20 प्रतिशत तक झुलस गयी हैं. शराबी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है.