भोपाल : शहडोल जिले के गोहपारू थाने के तहत मलमाथर गांव में दिल दहला देने वाली घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां गुरुवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली जिनके शव को सिंचाई विभाग के डैम से बरामद किए गए. पुलिस को हादसे की जानकारी शुक्रवार सुबह हुई. इस परिवार में अब मात्र एक ही सदस्य बचा है जिसकी उम्र 12 साल है. बताया जा रहा परिवार का यह 12 साल का सदस्य बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाया. मृतकों में माता-पिता के साथ बेटा-बेटी भी शामिल है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस परिवार की 19 साल की बेटी शादी से पहले गर्भवती हो गई थी जिसके कारण परिवार के लोग सकते में थे. गांव के एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध था जिसने बाद में शादी से इनकार कर दिया. इस बात से परिवार के लोग शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे. इसी कारण उन्होंने सामूहिक आत्महत्या करने का निर्णय लिया.
परिवार के सभी सदस्यों ने साथ डैम में कूद कर जान देने का फैसला किया. इसका अंदाजा इस बात सेलगाया जा सकता है कि सभी ने अपने आप को एक साथ रस्सी में बांध लिया था. इस घटना की जानकारी परिवार में बचे 12 साल के लड़के ने गांव वालों को दी.