दतिया (मप) : अपने पति के साथ साइकिल से आगरा से ओरछा जा रही स्विट्जरलैंड की एक महिला से गत तीन अप्रैल को हुए सामूहिक बलात्कार मामले में विशेष न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली स्थित स्विस दूतावास में वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये आरोपियों की शिनाख्त करायी जाये. हालांकि ऐसा तब ही कराया जाएगा जब सभी आरोपी दिल्ली पहुंचने में असमर्थ हों.
विशेष न्यायाधीश जितेंद्र शर्मा ने अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किये गये आवेदन पर कल सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सामूहिक बलात्कार के सभी आरोपियों को दिल्ली स्थित स्विस दूतावास ले जाकर उनकी पहचान कराई जाए और यदि वे दिल्ली जाने में असमर्थ हों, तब स्विस दूतावास में वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आरोपियों की शिनाख्त करायी जाये.
उल्लेखनीय है कि अपने पति के साथ साइकिल पर एडवेंचर टूरिज्म पर आगरा से ओरछा जाते हुए दतिया के निकट एक जंगल में टेंट लगाकर रात्रि विश्राम के लिए रुकी इस स्विस महिला के साथ गत तीन अप्रैल को छह आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार किया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश किया है.