नयी दिल्ली: इस्लामी कैलेंडर का पवित्र माह रमजान कल से शुरु होगा. फतेहपुरी रयात हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने आज कहा कि कल चांद नहीं दिखा था और ऐसे में रमजान आज शुरु नहीं हुआ. आज शाबान महीने का आखिरी दिन था और ऐसे में कल रमजान का महीना शुरु हो जाएगा.
रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इस महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सूरज निकलने से पहले और डूबने तक की अवधि के दौरान खाने-पीने दूर रहते हैं.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, कामना है कि यह पवित्र महीना समाज में सद्भाव और एकजुटता की भावना बढाए. रमजान का महीना पूरा होने के बाद ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है.