मुंबई : बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 363 अंक टूटकर 20,000 अंक से नीचे 19,900.96 अंक पर आ गया. महंगाई पर अंकुश के लिए रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में और बढ़ोत्तरी की आशंका से बैंकिंग, रियल्टी तथा पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी.
पिछले सत्र में 383 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला सेंसेक्स आज 362.75 अंक या 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,900.96 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 122.35 अंक या 2.04 प्रतिशत के नुकसान से 5,889.79 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 5,871.40 अंक के निचले स्तर तक चला गया था. पिछले सत्र में निफ्टी में 103.45 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी.
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, जिंदल स्टील, एलएंडटी, मारति सुजुकी, ओएनजीसी, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्टरीज, टाटा मोटर्स, टाटा पावर तथा टाटा स्टील सहित 22 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. ब्रोकरों ने कहा कि गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
बैंकिंग खंड का सूचकांक सबसे ज्यादा 4.41 प्रतिशत नीचे आया. रीयल्टी वर्ग के सूचकांक में 4.33 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 3.28 प्रतिशत तथा पीएसयू में 2.56 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ.