जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू–कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. सितंबर महीने में यह 19वां मौका था जब पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इस साल संघर्ष विराम की 97 घटनाएं हो चुकी हैं जो पिछले पांच वर्षों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
रक्षा विभाग के प्रवक्ता एस एन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और अत्याधुनिक हथियारों से बीती रात 9:55 बजे भारत की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की.