18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना का नाम बदनाम करने वालों को सजा मिलेगी :कांग्रेस

नयी दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह द्वारा स्थापित एक खुफिया इकाई के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, कांग्रेस ने आज कहा कि भारतीय सेना के नाम को बदनाम करने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जा सकता और उसे सजा मिलेगी. कांग्रेस प्रवक्ता पी […]

नयी दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह द्वारा स्थापित एक खुफिया इकाई के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, कांग्रेस ने आज कहा कि भारतीय सेना के नाम को बदनाम करने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जा सकता और उसे सजा मिलेगी. कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने कहा, ‘‘मूर्खतापूर्ण स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होंगे .. ऐसा लगता है कि सिंह अपना बचाव करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. हम किसी व्यक्ति पर हमला नहीं बोलना चाहते ..जो बात सामने आई है वह सैन्य जांच के अनुसार आई है.. दोषी को सजा मिलेगी.’’भारतीय सेना की तारीफ करते हुए चाको ने कहा कि यह लोकतांत्रिक रही है और इसने कभी राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया. चाको ने कहा कि अगर किसी ने सेना के नाम को बदनाम करने का प्रयास किया है तो उसे छोड़ा नहीं जा सकता

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस मामले की सीबीआई जांच से इंकार कर रही है, उन्होंने कहा कि वह इंकार करने वाले कौन होते हैं और चूंकि यह संवेदनशील मुद्दा है इससे सावधानी पूर्वक निपटने की जरुरत है.इस सवाल पर कि क्या सीबीआई जांच होगी, चाको ने कहा, ‘‘कह नहीं सकता, इंकार करने वाला मैं कौन होता हूं. पार्टी की ओर से हम कोई सुझाव नहीं दे रहे.’’ उन्होंने साथ ही कहा कि गोपनीयता के कुछ तत्व हैं जिन्हें बनाये रखा जाना चाहिए. चाको की यह टिप्प्णी ऐसे समय में आयी है जब पूर्व सेना प्रमुख सिंह ने खुफिया इकाई के दुरुपयोग की खबरों को खारिज करते हुए इसे दुर्भावना से प्रेरित बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें