नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के खिलाफ बोर्ड आफ आफिसर्स पैनल के आरोप फर्जी हैं और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के करीब होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
स्वामी ने यहां भाजपा मुख्यालय में अपनी प्रेस वार्ता में कहा, जनरल वी के सिंह पर लगे आरोप फर्जी हैं. मोदी के नजदीक होने के कारण उन पर हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वी के सिंह को बदनाम करने का यह प्रयास है. मोदी बहुत लोकप्रिय नेता हैं और जनरल सिंह उनसे जुड़े हैं. कुछ लोगों को इस वजह से पेट में दर्द हो रहा है.