25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीयू ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु, पहले ही दिन 20,000 से ज्यादा फॉर्म बिके

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आज से ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई और पहले ही दिन 20,000 से ज्यादा फॉर्म बिक गए. डीयू के प्रवक्ता और छात्र कल्याण के संयुक्त डीन मलय नीरव ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के पहले दिन कुल 21,813 फॉर्म बिके हैं. अधिकतम फॉर्म […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आज से ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई और पहले ही दिन 20,000 से ज्यादा फॉर्म बिक गए. डीयू के प्रवक्ता और छात्र कल्याण के संयुक्त डीन मलय नीरव ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के पहले दिन कुल 21,813 फॉर्म बिके हैं. अधिकतम फॉर्म एसजीटीबी खालसा कॉलेज में बिके हैं, जो डीयू के उत्तर परिसर में इकलौता पंजीकरण केंद्र है.

इस साल डीयू ने पारंपरिक ऑफलाइन दाखिला प्रक्रिया से आठ दिन पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु करने का फैसला किया था. दाखिले के इच्छुक छात्रों में कागज का फॉर्म भरने का चलन घटा है. नीरव ने कहा, पिछले साल, पहले दिन 32,460 फॉर्म बिके थे और तब 18 पंजीकरण केंद्र स्थापित किए गए थे.

28 मई को जब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हुई थी, तब से विश्वविद्यालय को 2.3 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से आज साढे पांच बजे तक कुल 2,35,728 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 1,41,590 ने ऑनलाइन भुगतान कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें