नयी दिल्ली: सीबीआई जल्दी ही सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अधिक संपत्ति मामले में अपनी जांच बंद कर देगी क्योंकि वह सबूत जुटाने में नाकाम रही है.सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि एजेंसी दो दिनों में यह मामला बंद कर देगी क्योंकि पुनर्जांच के दौरान यादव के चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने हर उस संपत्ति के संबंध में विश्लेषण पेश किए जो जांच के दायरे में थी.
इससे सीबीआई के पास जांच बंद करने के अलावा कोई अन्य चारा नहीं बचा था. सूत्रों ने बताया कि यादव ने पर्याप्त सबूत पेश किए कि 1993..2005 के दौरान उनकी संपत्ति में वृद्धि संबंधियों से मिले कर्ज के कारण बढ़ी जिसके बारे में बाद में दावा किया गया कि वे उपहार थीं.
पिछले दिसंबर में उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को मुलायम और उनके पुत्रों अखिलेश तथा प्रतीक के खिलाफ आगे जांच करने का निर्देश दिया था लेकिन न्यायालय ने यह कहते हुए डिंपल के खिलाफ जांच पर रोक लगा दी थी कि वह किसी सावजर्निक पद पर नहीं हैं. सूत्रों ने बताया कि डिंपल का नाम हटाने से जांच की दिशा बदल गयी क्योंकि कथित अवर्णित संपत्ति उनके ही नाम थी. उन्होंने कहा कि इस आदेश से मामला कमजोर हो गया.