जयपुर: रेप के आरोपी राजस्थान के डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर से न तो पूछताछ हुई है और ना ही गहलोत सरकार ने कोई कार्रवाई की है. केवल केस की जांच कर रही सीबीसीआईडी ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने सोडाला पुलिस थाने में दुष्कर्म के वक्त पहने कपडे सुपुर्द किये. पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता का दावा है कि 11 सितम्बर को जिस वक्त राज्यमंत्री बाबूलाल नागर ने अपने सरकारी आवास पर दुष्कर्म किया था उस वक्त यह कपडे पहने हुए थे.
गौरतलब है कि पीडिता ने अदालत में इस्तगासा पेश कर राज्यमंत्री बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. अदालत ने इस्तगासे पर सुनवाई कर सोडाला थाना पुलिस को बाबूलाल नागर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये थे. अदालत के आदेश पर सोडाला थाना पुलिस ने कल बाबूलाल नागर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सोडाला पुलिस ने यह मामला सीआईडी सीबी को जांच के लिए भेज दिया था.