नयी दिल्ली : हैदराबाद में एक 22 वर्षीय युवती ने मिर्च स्प्रे का उपयोग कर खुद को अपहरण और दुष्कर्म से बचाया. हैदराबाद में काम से घर लौटते वक्त 22 वर्षीय युवती ने ऑटो लिया. उस ऑटो में ऑटो ड्राइवर के अलावा उसका एक दोस्त भी सवार था.
अकेली लड़की देख कर उस ऑटो वाले ने सही रास्ते की बजाय ऑटो को गलत रास्ते पर मोड़ लिया. युवती ने जब उससे पूछा तो वह ऑटो को तेजी से भगाने लगा. युवती ने अपने पर्स से मिर्च स्प्रे निकाला और पीछे की सीट से ही दोनों के चेहरे पर उसे स्प्रे कर दिया. दोनों पुरु षों की आंख में जलन होने लगी और युवती ऑटो से कूद गयी. आंख में जलन के कारण उनका ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बाद में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.