14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही बंसल से पूछताछ कर सकती है सीबीआई

नयी दिल्ली: रेलवे रिश्वतखोरी मामले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से पूछताछ कर सकती है. जिस मामले में बंसल से पूछताछ की संभावना है वह 10 करोड़ रपए की रिश्वतखोरी से जुड़ा है और इसमें बंसल के भांजे वी सिंगला और रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार […]

नयी दिल्ली: रेलवे रिश्वतखोरी मामले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से पूछताछ कर सकती है. जिस मामले में बंसल से पूछताछ की संभावना है वह 10 करोड़ रपए की रिश्वतखोरी से जुड़ा है और इसमें बंसल के भांजे वी सिंगला और रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार का नाम सामने आया है. सिंगला और कुमार ने कथित रुप से बंसल के आवास पर मुलाकात की थी.

सीबीआई ने रेल मंत्री के निजी सचिव राहुल भंडारी से पूछताछ की. भंडारी 1997 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. माना जा रहा है कि भंडारी को मंत्रालय में लिए जाने वाले सभी अहम फैसलों की जानकारी होती है.

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि रेलवे बोर्ड में कुमार की तरक्की से जुड़े कई मुद्दों पर वे बंसल से स्पष्टीकरण मांगेंगे. बंसल से पूछा जाएगा कि महेश कुमार को महाप्रबंधक (पश्चिम) का अतिरिक्त प्रभार रखने की इजाजत क्यों दी गयी और उन्हें रेलवे बोर्ड में सदस्य (स्टाफ) के पद पर तरक्की देने के लिए उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी क्यों की गयी.

बंसल से सिंगला के उन फोन कॉल में बार-बार किए गए उनके जिक्र के बारे में भी पूछा जा सकता है जिन्हें एजेंसी ने रिकॉर्ड किया. रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल में सिंगला अपना प्रभाव कायम करने के लिए कथित तौर पर बार-बार बंसल का नाम ले रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें