लंदन : अलकायदा सरगना अयमान अलजवाहिरीने जिहाद में जुटे आतंकियों को पहली बार दिशानिर्देश जारी किए हैं. जवाहिरी ने कहा कि वे मुस्लिम इलाकों में बसे हिंदू, ईसाई और सिखों को बख्शें. इसके अलावा मुस्लिम धर्म के अलग-अलग संप्रदायों पर हमले न किए जाएं.
अलकायदा की नई रणनीति पर जारी दस्तावेज में जवाहिरी ने कश्मीर में भारतीय सेना, काकेसस में रूसी और शिनजियांग में चीनी सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ रहे आतंकियों का समर्थन भी किया है. उसने आतंकियों से कहा है कि शिया मुस्लिमों समेत इस्लाम मानने वाले दूसरे संप्रदायों का कत्लेआम रोका जाए. मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमले न किए जाएं. महिलाओं एवं बच्चों को सम्मान और सुरक्षा दी जाए.