मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने आज फरार अंडरवल्र्ड डान छोटा राजन की पत्नी सुजाता निकालजे को कार्डिफ बिजनेस स्कूल में अपनी बेटी के रहने आदि का प्रबंध करने के लिए दो माह की खातिर ब्रिटेन जाने की अनुमति प्रदान कर दी है.
सुजाता ने 20 सितंबर से 20 नवंबर के लिए ब्रिटेन जाने की अनुमति संबंधी आवेदन को विशेष मकोका अदालत द्वारा खारिज किए जाने के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
सुजाता 2006 के एक फिरौती वसूलने के मामले में आरोपी है और उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के कड़े प्रावधानों के तहत मामला चल रहा है. निचली अदालत ने 2007 में सुजाता को जमानत प्रदान कर दी थी.सुजाता के वकील आबाद पोंडा ने कहा, ‘‘ उनकी दूसरी बेटी को लंदन में कार्डिफ बिजनेस स्कूल में दाखिला मिला है.
निकालजे उसके रहने आदि का इंतजाम करने के लिए उसके साथ जाना चाहती है. उनकी बड़ी और छोटी बेटी मुंबई में रहेंगी. निकालजे ने गारंटी के रुप में अपनी छोटी बेटी का पासपोर्ट तक सौंपने की पेशकश की है.’’अभियोजन पक्ष ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सुजाता के फरार होने और मामले की सुनवाई का सामना करने के लिए भारत नहीं लौटने की आशंका है.
लेकिन न्यायाधीश एम एल टाहिलयानी ने अभियोजन पक्ष की आशंका को स्वीकार नहीं किया और सुजाता को दो माह के लिए ब्रिटेन जाने की अनुमति प्रदान कर दी.