21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्रिकर ने सनबर्न के आयोजकों से कहा,रिश्वत के आरोप साबित करें या माफी मांगें

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि सनबर्न संगीत समारोह के आयोजक या तो इन आरोपों को साबित करें कि उन्हें पिछले साल राज्य में कार्यक्रम आयोजन की अनुमति लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ी थी या फिर वे माफी मांगें.पार्रिकर ने कल कैंडोलिम गांव में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने आयोजकों […]

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि सनबर्न संगीत समारोह के आयोजक या तो इन आरोपों को साबित करें कि उन्हें पिछले साल राज्य में कार्यक्रम आयोजन की अनुमति लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ी थी या फिर वे माफी मांगें.पार्रिकर ने कल कैंडोलिम गांव में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने आयोजकों द्वारा भेजा गया ई मेल देखा है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पिछले साल उन्हें अनुमति लेने के लिए पैसे देने पड़े थे.’’ कैंडोलिम गांव में 2007 से उत्सव का आयोजन हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘या तो वे सबूत के साथ अपने आरोपों को साबित करें या फिर उन्हें माफी मांगनी चाहिए.’’गोवा में 2007 से इलेक्ट्रानिक नृत्य समारोह ‘सनबर्न’ का आयोजन हो रहा है. गोवा विकास पार्टी के विधायक फ्रांसिस्को मिकी पचेको ने पिछले हफ्ते संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें सनबर्न आयोजकों :पर्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड: से संदेश मिला जिन्होंने दावा किया कि पिछले साल गोवा में कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति के लिए उन्हें रिश्वत देनी पड़ी थी.

कालांगूट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक माइकल लोबो ने कल संवाददाताओं से कहा कि आयोजकों को अपने इस दावे के लिए माफी मांगनी चाहिए कि सरकार को रिश्वत दी गई थी. कैंडोलिम गांव कालांगूट निर्वाचन क्षेत्र में ही आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें