21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 आईएएस और 24 आईपीएस अधिकारी स्थानांतरित

लखनउः उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में भारी फेरबदल करते हुए ग्यारह आईएएस और 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव बी. बी. सिंह को झांसी का मण्डलायुक्त बनाया गया है जबकि आजमगढ़ के जिलाधिकारी आर. पी. अरोड़ा […]

लखनउः उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में भारी फेरबदल करते हुए ग्यारह आईएएस और 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव बी. बी. सिंह को झांसी का मण्डलायुक्त बनाया गया है जबकि आजमगढ़ के जिलाधिकारी आर. पी. अरोड़ा को नेडा के निदेशक पद पर भेजा गया है.

जनगणना निदेशक नीना शर्मा को आजमगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा ईएसआई मेडिकल सेवा कानपुर के निदेशक उषा रमण त्रिपाठी को प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पद पर नई तैनाती दी गयी है.सरकार ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी एस. बी. एस. रंगाराव को खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव पद पर स्थानांतरित कर दिया है.

इसके अलावा मउ के जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस. चौधरी को श्रम विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है और उनकी जगह चीनी और गन्ना उद्योग में विशेष सचिव कुमुद लता श्रीवास्तव को तैनात कर दिया गया है. सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अविनाश गौड़ को सहकारिता विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है जबकि मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष निधि केसरवानी को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डज्ञल दिया गया है.

परिवहन विभाग के विशेष सचिव आदर्श सिंह को नई तैनाती के तहत ग्राम्य विकास विभाग का विशेष सचिव तथा राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन का निदेशक बनाया गया है. इसके अलावा सिंचाई विभाग की विशेष सचिव पुष्पा सिंह को पीसीएफ के प्रबन्ध निदेशक पद पर भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें