नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा और समाजवादी पार्टी पर हमले तेज करते हुए उन पर उत्तर प्रदेश में दंगे के गुजरात के तरीके को दोहराने में सांठगांठ का आरोप लगाया और कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले मतों के ध्रुवीकरण के लिए एक दंगें ‘भड़कवाता’ है और दूसरा ‘कार्रवाई नहीं करता’. पार्टी ने यह भी संकेत दिया कि इस मुद्दे को लेकर पार्टी के सपा पर उसके हमले में कोई नरमी नहीं आयेगी यद्यपि मुलायम सिंह यादव की पार्टी केंद्र की संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमित शाह और नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के तरीके को उत्तर प्रदेश में लागू किया जा रहा है. सत्तारुढ समाजवादी पार्टी की मिलीभगत है.
सपा और भाजपा दोनों गुजरात के तरीके को दोहराना चाहते हैं. इसके बीच अंदरुनी समझ है.’’उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता को प्राप्त करने के लिए भाजपा की एकमात्र उम्मीद चुनावों से पहले स्थिति का ध्रुवीकरण है. यह एक सीधा सादा तरीका है जो मुजफ्फरनगर दंगों से उभरा है.’’ मिस्त्री ने भाजपा के इस प्रचार को खारिज किया कि मोदी विकास का चेहरा है.उन्होंने आरोप लगाया कि विकास की बात पूरी तरह दिखावा है और उसके पीछे मोदी का सांप्रदायिक और विभाजनकारी असली चेहरा है.