श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने आज कहा कि वह कश्मीर में निहत्थे युवकों की हत्या पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को ज्ञापन सौंपेंगे.
हुर्रियत के प्रवक्ता ने कहा कि गिलानी ने अपने समर्थकों से बुधवार को उनके हैदरपुरा स्थित आवास पर एकत्रित होने और वहां से सोनवार स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तक रैली में भाग लेने के लिए कहा. संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यालय पर मून को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह ज्ञापन भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह के कार्यालय में सौंपा जाएगा. ज्ञापन में शोपियां में हाल में हुई हत्याओं और कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों के बारे में बताया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि गिलानी ने शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शनों और शनिवार के बाद आम हड़ताल का आह्वान किया.