नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान और चीन के साथ लगी सीमा पर समस्याओं से सही तरीके से नहीं निपटने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोले जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने आज राजग सरकार की विदेश नीति पर कटाक्ष किया. कांग्रेस नेता एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्वीटर पर लिखा है, ‘‘
राजग की विदेश नीति, 1999 लाहौर बस यात्रा नतीजा :इजइक्वलटू: कारगिल घुसपैठ और कांधार विमान अपहरण, 2001 आगरा शिखर बैठक नतीजा संसद पर हमला, 2002 आपरेशन पराक्रम नतीजा कालूचक की घटना… और उन्हें गर्व है इस विरासत पर.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद कल अपनी पहली रैली में नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि ‘‘समस्या सीमा पर नहीं है, बल्कि यह दिल्ली (केंद्र) में है.’’ हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सैन्यकर्मियों की सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार की नीतियों की तारीफ भी की थी.
मुद्दों के समाधान के लिए सक्षम नेतृत्व की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘अटलजी और आडवाणीजी की सरकार के बारे में याद करके अच्छी अनुभूति होती है.’’ उन्होंने कहा कि वाजपेयी ही कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को दुनिया के सामने लेकर आये थे.केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के साथ सीमाओं पर समस्याएं सेना में किसी कमी की वजह से नहीं बल्कि केंद्र की वजह से हैं.