मुम्बई : अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारी और फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस आवास एवं कल्याण निगम में तैनात आर के सहाय ने आज दक्षिण मुम्बई स्थित अपने सरकारी आवास पर शरीर में आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. सहाय 60 फीसदी जल गए हैं और उन्हें बंबई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) निसार ताम्बोली ने यहां जारी एक बयान में कहा, बुरी तरह झुलस गए सहाय को बंबई अस्पताल लाया गया और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. ताम्बोली ने बताया कि सहाय ने कोई बयान नहीं दिया है और मालाबार हिल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
उन्होंने कहा, उनकी तबीयत सुधरने के शीघ्र बाद ही हम उनका बयान ले पायेंगे. वर्ष 1986 के आईपीएस अधिकारी सहाय ने हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के खिलाफ कथित अनियमितताओं को लेकर भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और सुर्खियों में थे.