*दिल्ली गैंगरेप- बचाव पक्ष के वकील का आपत्तिजनक बयान
नयी दिल्लीः 16 दिसंबर गैंगरेप मामले में बचाव पक्ष के वकील ने आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी विवाह से पहले यौन संबंध बनाती, तो उसे जिंदा जला देता.
दिल्ली बार काउंसिल ने कई गैर सरकारी संगठनों और अन्य संस्थानों द्वारा शिकायत मिलने के बाद वकील ए पी सिंह की बात को बहुत गंभीरता से लिया है. वकील ने 16 दिसंबर को गैंग रेप की शिकार पैरामेडिकल छात्रा का जिक्र करते हुए मीडियाकेसवाल के जवाब में कहा था, अगर मेरी बेटी ने विवाह से पहले किसी से यौन संबंध बनाए होते और वह अपने ब्वायफ्रेंड के साथ रात में घूमती तो मैं उसे जिंदा जला देता.सभी अभिभावकों को ऐसा ही रवैया अपनाना चाहिए.वकीलों के संगठन के सचिव मुरारी तिवारी ने कहा कि उन्हें गैर सरकारी संगठनों और कई अन्य संगठनों से सिंह के बयान पर मौखिक शिकायत मिली है.
उन्होंने कहा, मैंने शिकायत करने वालों से कहा है कि वह अपनी लिखित शिकायत दें. अगर हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिलती है तो हम इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए 20 सितंबर की बैठक में यह मुद्दा उठाएंगे.