मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के दंगा प्रभावित इलाके में आज दिन के समय कर्फ्यू में ढील दी गयी. जिले और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 542 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा की घटनाओं में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है.
अधिकारियों ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा के बाद 7 सितंबर को जिले के कोतवाली, सिविल लाइंस और नई मंडी इलाके में लगाये गये कर्फ्यू में आज सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ढील दी गयी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज मीडिया को बताया कि दंगा छिड़ने के बाद से विभिन्न पुलिस थानों में दंगे के 62 मामले दर्ज किये गए और 542 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दंगा प्रभावित इलाके में हथियारों के करीब 1,800 लाइसेंस रद्द किये गए हैं.
बहरहाल, भड़काउ टैक्सट मैसेज भेजने के आरोप में जिले के सिखेरा गांव में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. एक अन्य मामले में, पुलिस ने कुछ दंगा पीड़ितों की शिकायत के बाद फुगना में भिवाड़ी गांव से एक खाप नेता के बेटे सहित चार लोगों को आज गिरफ्तार किया.