25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल-पेट्रोल पर कांग्रेसियों का हवन प्रदर्शन

कानपुर: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार को ‘‘सद्बुद्धि’’ देने के लिये हवन किया और नारेबाजी करते हुए मूल्य वृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग की. आज दोपहर करीब तीन दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी नेता शैलेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में पनकी मंदिर के बाहर एकत्र […]

कानपुर: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार को ‘‘सद्बुद्धि’’ देने के लिये हवन किया और नारेबाजी करते हुए मूल्य वृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग की.

आज दोपहर करीब तीन दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी नेता शैलेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में पनकी मंदिर के बाहर एकत्र हुये. वे ‘मोदी सरकार सदबुद्धि यज्ञ’ ‘पेट्रोल डीजल के बढे दाम वापस लो’, ‘कहां गये अच्छे दिन’ जैसे बैनर पोस्टर हाथ में लिये हुए थे. इन कार्यकर्ताओं ने पहले मंदिर के बाहर मंत्रोच्चार के साथ हवन किया. कांग्रेस नेता दीक्षित के अनुसार आज हवन कर भगवान से यह प्रार्थना की गयी कि वह मोदी सरकार को सदबुद्धि दें, ताकि वह पेट्रोलियम पदार्थों के दाम वापस ले तथा.

उन्होंने कहा कि जनता पहले से ही मंहगाई के बोझ तले दबी हुई है और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढने से एक बार फिर खाने पीने और आम जनता के इस्तेमाल की वस्तुओं के दाम तेजी से बढ जायेंगे.हवन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम वापस लेने की मांग की. पुलिस ने प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें