जयपुर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज जयपुर दौरे के दौरान कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया.पुलिस सूत्रों के अनुसार, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के वक्त कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन युवकों को पकड लिया. इनमें से कुछ युवकों की कथित पिटाई भी की गई है. हालांकि इस बारे में रिपोर्ट नहीं दी गई है.’’
सूत्रों के अनुसार काले झंडे दिखाने वाले युवक राष्ट्रवादी जन सेना से जुडे होने की जानकारी है.