भोपाल : लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने दिल्ली में 16 दिसंबर को एक पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है.सुषमा स्वराज ने आज यहां भाजपा की बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में भी इस कांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग की थी. यदि उन्हें फांसी की सजा सुनाई जाती है तो यह एक आदर्श होगा तथा देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर रोक लग सकेगी.
उन्होंने कहा कि लोकसभा द्वारा पारित नये कानून के तहत बलात्कार एवं हत्या के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है तथा नये कानून के तहत यह पहला प्रकरण होगा जिसमें दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिये.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक अदालत ने 16 दिसबंर को नई दिल्ली में चलती बस में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के चार आरोपियों को दोषी करार दिया है. उनकी सजा पर कल से बहस होगी.