ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर कल रात एक एसयूवी में आग लग गयी.पुलिस ने आज बताया कि एस एस शर्मा कल रात अपनी एसयूवी से आगरा जा रहे थे, तभी उनके वाहन में शार्ट सर्किट की वजह से धुआं उठने लगा. इसे देख वह वाहन रोक कर सुरक्षित बाहर निकल गए.
पुलिस ने कहा कि देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और अग्निशमन कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही वह पूरी तरह जल चुकी थी.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आगरा की ओर जा रहे रास्ते में जीरो माइल से पांच किलोमीटर की दूरी पर यह घटना घटी.