18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर हिंसा : मनमोहन ने की अखिलेश से बातचीत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा की आज निंदा की और वहां के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आश्वासन दिया कि हालात को काबू करने के लिए केंद्र की ओर से सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सिंह […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा की आज निंदा की और वहां के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आश्वासन दिया कि हालात को काबू करने के लिए केंद्र की ओर से सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सिंह ने हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति बहाल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की.

बयान के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री ने हिंसा की निंदा की और उसमें निर्दोष लोगों के मारे जाने पर दुख जताया.’’ बयान में कहा गया, सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि स्थिति से निपटने में केंद्र राज्य सरकार को हर सहायता उपलब्ध कराएगा.मुजफ्फरनगर पिछले कुछ दिनों से हिंसा की चपेट में है और नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया गया है.

मुलायम ने की मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक
लखनऊ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद तनावपूर्ण हालात के बीच सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

सपा सूत्रों के मुताबिक यादव ने अपने आवास पर हुई इस बैठक में अधिकारियों से पूछा कि मुजफ्फरनगर में स्थिति अभी तक काबू में क्यों नहीं की जा सकी है और वहां कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिये क्या कदम उठाए गये हैं.

बैठक में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, पुलिस महानिदेशक देवराज नागर तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव ने भी शिरकत की.राज्यपाल बी एल जोशी द्वारा मुजफ्फरनगर की वारदात के बारे में केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजे जाने के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

गौरतलब है कि सपा प्रमुख ने कल भी मुख्यमंत्री, अधिकारियों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ विधायकों के साथ बैठक करके स्थिति का जायजा लिया था और मुजफ्फरनगर में हालात को जल्द सामान्य करने की सख्त ताकीद की थी. मुजफ्फरनगर में गत शनिवार रात से दो समुदायों के बीच शुरु हुई हिंसा में अब तक 28 लोग मारे जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें