नयी दिल्ली:जनता पार्टी भले प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर असमंजस हो, बाबा रामदेव ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. बाबा ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए 13 सितंबर से आंदोलन की घोषणा की है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मुहिम रामदेव मध्यप्रदेश से शुरू करेंगे. अमेरिका और ब्रिटेन ले जायेंगे. जंतर-मंतर पर रैली को संबोधित करते हुए बाबा ने कहा कि यह लड़ाई सरकार के खिलाफ है और लोगों को काले धन के प्रति जागरूक करना उनका काम है. राम जेठमलानी और सुब्रह्णणयम स्वामी सरकार के खिलाफ उनका साथ देंगे. बाबा ने कहा कि काले धन का मुद्दा हो या भ्रष्टाचार, महंगाई हो या बेरोजगारी, नरेंद्र मोदी में उसे सुलझाने की क्षमता है. महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी का सामना करने में सिर्फ वही सक्षम हैं.राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बाबा ने कहा कि बौने लोगों से देश का भला नहीं होगा.