नयी दिल्ली: भाजपा ने पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है जो आज दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिले का दौरा करेगा.
पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीन सदस्यीय समिति को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जमीनी हकीकत का आकलन करने और सांप्रदायिक दंगे के कारणों का पता लगाने का काम सौंपा है.समिति के दो अन्य सदस्यों में मेरठ से पार्टी के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और आगरा के सांसद रामशंकर काठेरिया हैं.
मुजफ्फरनगर हिंसा में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं. वहां कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आज सेना ने फ्लैग मार्च किया और हजारों की संख्या में दंगा रोधी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.