18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर लौटकर खुशी होगी:जुबिन

श्रीनगर: अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संगीतकार जुबिन मेहता ने आज कहा कि अगर घाटी के लोग चाहें तो उन्हें कश्मीर में एक और कंसर्ट के लिए वापस आने में खुशी होगी. डल झील के किनारे शालीमार बाग में कल अपने संगीत से कश्मीर के लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले मेहता ने कहा, ‘‘अगर मुङो बुलाया जाए, अगर […]

श्रीनगर: अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संगीतकार जुबिन मेहता ने आज कहा कि अगर घाटी के लोग चाहें तो उन्हें कश्मीर में एक और कंसर्ट के लिए वापस आने में खुशी होगी.

डल झील के किनारे शालीमार बाग में कल अपने संगीत से कश्मीर के लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले मेहता ने कहा, ‘‘अगर मुङो बुलाया जाए, अगर कश्मीर मुङो चाहता है, मैं वापस आउंगा.’’इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ कई मुलाकात में मेहता ने कहा कि एहसास-ए-कश्मीर कार्यक्रम उनकी उम्मीदों से कहीं अधिक सफल रहा. उन्होंने कहा, ‘‘यह (उम्मीद से) कहीं ज्यादा था. यह एक ऐसा मौका बन गया, जिसपर हमें गर्व होगा. हमें वापस आने दो (अगली बार) शायद हम कुछ अलग कर सकें.’’पश्चिमी शास्त्रीय संगीत की कुछ बेहद लोकप्रिय धुनें बजाने वाले महान संगीतकार ने अपने आलोचकों और विरोधियों की तरफ पेशकदमी करते हुए कहा कि वह उनके दोस्त हैं.

मेहता ने कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘गिलानी साहब हम तो आपके दोस्त हैं. आप इसपर भरोसा नहीं करते. मैं चाहता हूं कि हमारे विरोधी यहां आए होते और संगीत का मजा लेते.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ पारसी नहीं हूं, मैं एक कश्मीरी भी हूं.’’मेहता ने कहा कि वह और उनका आर्केस्ट्रा राजनीति में नहीं है और उनका प्रयास है कि संगीत के माध्यम से कश्मीर के जख्मों पर मरहम लगाया जाए.

उन्होंने कहा, ‘‘हम राजनीतिक नहीं हैं. हम सीमाएं तो नहीं बदल सकते, लेकिन मरहम तो लगा सकते हैं. राजनीतिकों ने 60 वर्ष तक कोशिश की. मुङो नहीं लगता कि उन्हें ज्यादा कुछ मिला. आइए दूसरा रास्ता पकड़ें, एक आध्यात्मिक रास्ता और मुङो लगता है कि कल उस प्रक्रिया की शुरुआत हुई है क्योंकि हिंदु और मुसलमान पूरी अपनाइयत से एक साथ बैठे थे. मरहम और अपनाइयत दो महत्वपूर्ण चीजें हैं, जिनके लिए हम तरस रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें