नयी दिल्ली:2014 के आम चुनाव के बाद अपने रिटायरमेंट का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी देश के अगले पीएम बनने के लिए सबसे आदर्श उम्मीदवार हैं. खुद के लिए कांग्रेस में किसी भी भूमिका के लिए तैयार रहने की बात कहते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने में उन्हें ‘बहुत खुशी’ होगी. सेंट्स पीर्ट्सबर्ग में जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौट रहे प्रधानमंत्री ने एयर इंडिया के विशेष विमान में अपने साथ चल रहे संवाददाताओं से कहा, मैंने हमेशा ही कहा है कि राहुल गांधी वर्ष 2014 के (लोकसभा) चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त होंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में काम करने में मुङो खुशी होगी.
80 वर्षीय सिंह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या उनके लिए तीसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतरना संभव होगा, क्योंकि कांग्रेस में कई लोग राहुल को पार्टी का नेतृत्व करते हुए देखना चाहेंगे.
शरीफ से मुलाकात पर फैसला नहीं
नवाज शरीफ के साथ मुलाकात को लेकर जारी रहस्य के बीच, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात पर ‘अंतिम फैसला’ लेने से पहले भारत के आतंकवाद से प्रभावित होने जैसी ‘कुछ कठोर सच्चाइयों’ के कारकों पर गौर करेंगे. वह ‘सामान्य स्थितियों’ में शरीफ से मुलाकात करके खुशी महसूस करेंगे, क्योंकि भारत-पाक रिश्तों को आगे बढ़ाने के बारे में सही बातें कही हैं. लेकिन असल में कुछ कठोर सच्चइयां हैं.
सुष्मिता की हत्या से दुखी हूं
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा बांग्ला लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या के बारे में सुन कर बहुत दुखी हैं.
खुली किताब हूं मैं