नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनावों में छात्रों को मुफ्त लैपटाप बांटने का वायदा करने वाली सपा को अब केंद्र सरकार की ऐसी एक योजना पर ऐतराज है. पार्टी ने गांवों में हर परिवार को मोबाइल और छात्रों को टैबलेट देने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया.
सपा नेता राम गोपाल यादव ने संसद परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उक्त बात कही. यादव से लक्ष्यित लाभार्थियों को को मुफ्त टैबलेट और मोबाइल फोन वितरित करने की सकेंद्र सरकार की ‘मेगा योजना’ के बारे में पूछा गया था.
छत्तीसगढ में लाल किले जैसी बनायी गयी कृत्रिम प्रतिकृति से एक रैली को संबोधित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आडे हाथ लिया. यादव ने चुटकी ली, ‘‘इसका मतलब है कि (असल) लाल किले से देश को संबोधित करना मोदी के भाग्य में नहीं है.’’