नयी दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी अन्य राजनीतिक दल से तालमेल नहीं करेगी.
मायावती ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गंठबंधन नहीं होगा. हमारी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. हम अगले दस बारह दिनों में उम्मीदवारों की सूची घोषित करेंगे.
बसपा दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ी थी. बसपा ने पार्टी नेता राम अचल राजभर को पहले ही दिल्ली का प्रभारी बनाया जा चुका है. वह उत्तराखंड मामलों के भी प्रभारी हैं. दिल्ली में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.दिल्ली में पार्टी मामलों को देख रहे राम चंद्र त्यागी को झारखंड भेज दिया गया है.