17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के लिए जल्द बनाया जाएगा स्कूल शिक्षा आयोग

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि शिक्षकों को विशेष संवर्ग मानकर उनके लिए राज्य में स्कूल शिक्षा आयोग बनाया जाएगा.आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को विकास यात्र के दौरान सरगुजा क्षेत्र के रामानुजगंज में कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में सभी संवर्गो […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि शिक्षकों को विशेष संवर्ग मानकर उनके लिए राज्य में स्कूल शिक्षा आयोग बनाया जाएगा.आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को विकास यात्र के दौरान सरगुजा क्षेत्र के रामानुजगंज में कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में सभी संवर्गो के शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करने और उनके समुचित निराकरण के लिए स्कूल शिक्षा आयोग बनाने का निर्णय लिया है.

सिंह ने कहा कि राज्य शासन स्कूल शिक्षा आयोग का स्वरुप निर्धारित कर औपचारिक आदेश जल्द जारी कर देगा. इस दौरान उन्होंने छह सेवानिवृत्त शिक्षकों और सर्वश्रेष्ठ अध्यापन कार्य के लिए छह कार्यरत शिक्षकों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर का तहसील मुख्यालय है. अब यह राज्य शासन द्वारा लगभग पौने दो वर्ष पहले गठित बलरामपुर – रामानुजगंज जिले का हिस्सा है. नये जिले के निर्माण के बाद इस क्षेत्र के विकास में भी काफी तेजी आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें