नयी दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने चुनाव आयोग से कहा कि उसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ पार्टी की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए क्योंकि वह इसके खिलाफ ‘‘दुर्भावनापूर्ण और गलत अभियान’’ चला रही है.
मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में दिल्ली भाजपा के नेता विजय जॉली ने आरोप लगाया कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश में ‘आप’ अपने होर्डिंगों और पोस्टरों में अपने चुनाव चिह्न झाड़ू को दर्शाते हुए भाजपा के चुनाव चिह्न कमल पर क्रास लगाकर इसका अपमान कर रही है.जॉली ने कहा कि यह अत्यंत आपत्तिजनक और लाखों भारतीयों के विश्वास का अपमान है जो वैचारिक और सैद्धांतिक रुप से भाजपा के करीब हैं.