कोयंबटूर : यहां एक चार मंजिला व्यवसायिक परिसर की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग में चार महिलाओं की मौत हो गयी और सात व्यक्ति घायल हुए.
पुलिस ने बताया कि हताहतों में एक स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी की कर्मचारी थी. इनमें दो हाउस कीपिंग कर्मचारी थे. सात अन्य जो घायल हुए हैं, उनमें से कुछ इमारत में आग लगने की दहशत में दूसरी और तीसरी मंजिल से कूद गए.
पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने बताया कि करीब 200 लोग सकुशल इमारत से बाहर निकल आये. पुलिस ने बताया कि व्यस्त अवनाशी मार्ग पर स्थित इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं निकलता देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. चौकीदार ने शोर मचा दिया, जिसके बाद इमारत में काम करने वाले लोग एकमात्र निकास से सकुशल बाहर निकलने लगे. इमारत में कुल आठ कंपनियों के कार्यालय थे.
हालांकि चार महिलाएं धुएं में फंस गईं और उनका दम घुट गया. दमकल और राहत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग ने कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिलाएं आंशिक रुप से जल गयीं और उनकी मौत हो गयी.
वायु सेना और नौ सेना के दमकल वाहनों सहित कुल नौ गाडि़यों ने करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया. उसके बाद ही राहतकर्मी शवों को बाहर निकाल पाये. शुरु में उनकी पहचान दो पुरुष और दो महिलाओं के तौर पर हुई थी, जिन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया था.