नयी दिल्ली : बीस जिलों में पायलट कार्यक्रम की सफलता के बाद घरेलू गैस (एलपीजी) पर सब्सिडी के नकद अंतरण (डीबीटी) को अब पहली जनवरी से और 289 जिलों में लागू किया जायेगा.
इसके तहत 14.2 किलो के एलपीजी के सिलिंडर पर सब्सिडी के 435 रुपये उपभोक्ताओं के खाते में पहले ही जमा कराये जायेंगे. इसकी मदद से ग्राहक गैस एजेंसी से पूरे दाम पर रसोईं गैस खरीद सकता है. दिल्ली में 14.2 किलो के का सब्सिडी वाला सिलिंडर 410 रुपये का है.
सिलिंडर खरीदने की तारीख को ही ग्राहक के आधार संख्या से जुड़े बैंक खाते में अगले सिलिंडर के लिए सब्सिडी की राशि अंतरित कर कर दी जाएगी. कुल मिलाकर साल में नौ सिलिंडरों के लिए नकद अंतरण प्रदान किया जाएगा.
एक आधिकारी बयान में कहा गया है कि अब यह योजना आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी, पश्चिम गोवा, हिमाचल प्रदेशन में शिमला, केरल के कोट्टायम, मध्यप्रदेश के होशंगाबाद सहित कुल 34 जिलों में लागू कर दी गयी है.इसमें कहा गया है कि सरकार ने पहली जनवरी 2013 तक चरणबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम को 235 और जिलों तक फैलाने का लक्ष्य रखा है. इससे लगभग आधे देश (89 जिलों ) में यह सुविधा उपलब्ध होगी.